Bible

Engage

Your Congregation Like Never Before

Try RisenMedia.io Today!

Click Here

1 Chronicles 3

:
Hindi - CLBSI
1 ये दाऊद के पुत्र थे, जो उसको हेब्रोन नगर में उत्‍पन्न हुए थे; ज्‍येष्‍ठ पुत्र अम्‍नोन। इसको यिज्रएल नगर की रहनेवाली अहीनोअम ने जन्‍म दिया था। दूसरा पुत्र दानिएल था। इसको कर्मेल की रहनेवाली अबीगइल ने जन्‍म दिया था।
2 तीसरा पुत्र अबशालोम था। यह माकाह का पुत्र था, जो गशूर के राजा तलमई की पुत्री थी। चौथा पुत्र अदोनियाह था। उसकी माँ का नाम हग्‍गीत था।
3 पांचवां पुत्र शपट्‍याह था जिसको अबीटल ने जन्‍म दिया था। छठा पुत्र यित्राम था, जिसको दाऊद की पत्‍नी एम्‍लाह ने जन्‍म दिया था।
4 ये छ: पुत्र दाऊद को हेब्रोन नगर में उत्‍पन्न हुए थे। वहाँ उसने साढ़े सात वर्ष तक राज्‍य किया था। दाऊद ने तैंतीस वर्ष तक यरूशलेम में राज्‍य किया था।
5 ये पुत्र उसको यरूशलेम में उत्‍पन्न हुए थे: शिम्आ, शोबाब, नातान और सुलेमान। इनको बतशेबा ने जन्‍म दिया था, जो अम्‍मीएल की पुत्री थी।
6 अन्‍य पुत्र ये थे: यिभहार, एलीशूअ, एलीपेलेट,
7 नोगह, नेपेग, यापीअ,
8 एलीशामा, एल्‍यादा और एलीपेलेट। ये कुल नौ थे। ये सब दाऊद के पुत्र थे।
9 रखेलों से उत्‍पन्न उसके अन्‍य पुत्र भी थे। दाऊद के पुत्रों की बहिन का नाम तामार था।
10 सुलेमान का पुत्र रहबआम था। रहबआम का पुत्र अबिय्‍याह था। अबिय्‍याह का पुत्र आसा था। आसा का पुत्र यहोशाफट था।
11 यहोशाफट का पुत्र योराम था। योराम का पुत्र अहज्‍याह था। अहज्‍याह का पुत्र योआश था।
12 योआश का पुत्र अमस्‍याह था। अमस्‍याह का पुत्र अजर्याह था। अजर्याह का पुत्र योताम था।
13 योताम का पुत्र आहाज था। आहाज का पुत्र हिजकियाह था। हिजकियाह का पुत्र मनश्‍शे था।
14 मनश्‍शे का पुत्र आमोन था। आमोन का पुत्र योशियाह था।
15 योशियाह के पुत्र ये थे: ज्‍येष्‍ठ पुत्र योहानान, दूसरा पुत्र यहोयाकीम, तीसरा पुत्र सिदकियाह, चौथा पुत्र शल्‍लूम।
16 यहोयाकीम का पुत्र यकोन्‍याह था, और यकोन्‍याह का पुत्र सिदकियाह।
17 बन्‍दी यकोन्‍याह के पुत्र ये थे: शालतिएल,
18 मल्‍कीराम, पदायाह, शेनअस्‍सर, यकमयाह, होशामा और नदबयाह।
19 पदायाह के ये दो पुत्र थे: जरुब्‍बाबेल और शिमई। जरुब्‍बाबेल के ये दो पुत्र थे: मशूल्‍लाम और हनन्‍याह। इनकी बहिन का नाम शलोमीत था।
20 इनके अतिरिक्‍त ये पाँच पुत्र थे: हशूबाह, ओहेल, बेरेकयाह, हसदयाह और यूशब-हेसेद।
21 ये हनन्‍याह के पुत्र थे: पलटयाह और यशायाह, उसका पुत्र रपायाह, उसका पुत्र अर्नान था, और अर्नान का पुत्र ओबद्याह। ओबद्याह का पुत्र शकन्‍याह था,
22 और शकन्‍याह का पुत्र शामायाह। शामायाह के छ: पुत्र थे: हट्टूश, यिग्आल, बारीह, नअरयाह और शापाट।
23 नहरयाह के ये तीन पुत्र थे: एलयोएनई, हिजकियाह और अज्रीकाम।
24 ये एलयोएनई के सात पुत्र थे: होदव्‍याह, एलयाशीब, पलायाह, अक्‍कूब, योहानान, दलायाह और अनानी।